यात्री का मोबाइल चुराकर भागता युवक धराया

धनबाद : धनबाद स्टेशन पर एक  यात्री से मोबाइल चुराकर भागते एक युवक को रेल पुलिस ने रेंज हाथ पकड कर जीआरपी के हवाले कर दिया.

पकड़ा गया युवक प्लेटफार्म नंबर 6 से एक यात्री के पौकेट से मोबाइल चुराकर भाग रहा था. यात्री के शोर मचाते ही रेल पुलिस हरकत में आई और युवक को पकड़ लिया.

पकडे गए युवक की पहचान हसन खान के नाम से की हाई है जो पुराना बाजार का रहने वाला है.

Web Title : PASSENGER MOBILE STOLE THE YOUTH FLEEING