सुरक्षा के लिए परियोजना कर्मियों ने किया प्रदर्शन

झरिया : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र अन्तर्गत एनटीएसटी परियोजना मे कार्यरत कर्मियो ने सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हाजिरी घर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने  प्रबंधन पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया की लोहा चोर एवं अन्य असमाजिक तत्वो के द्वारा ड्युटी के दौरान कार्यरत कर्मियो की पिटाई करते हैं.

कर्मियो की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी भी इसकी चपेट मे आ जाते हैं. स्थानीय प्रबंधन कर्मियो की सुरक्षा देने मे नाकाम रही हैं. जिससे कर्मियो मे भय व्याप्त हैं.

उन्होंने कहा की यदि प्रबंधन ने शिघ्र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता नही करती तो आगे उग्र आन्दोलन की रणनीति तैयार की जायेगी

 

Web Title : PERFORMANCE OF PROJECT PERSONNEL FOR SAFETY