धूमधाम से हुई माँ विपद तारिणी की पूजा

धनबाद : शहर के विभिन्न मंदिरों में विपद तारणी की पूजा अर्चना धूमधाम से हुई. पूजा के लिए अह सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी.

लोगों में आस्था है कि विपद तारणी मां की पूजा से हर प्रकार के कष्ट दूर होते है. परिवार के सदस्यों को सभी प्रकार की विपत्तियों से मुक्ति मिलती है.

विपद तारणी पूजा मंदिरों में पुरोहित के द्वारा मंत्रोच्चारण से विधिवत संपन्न हुई. महिलाएं सामूहिक रूप से जमा होने के पश्चात मां विपद तारणी की कथा पुरोहित से सुनी.

महिलाओं ने बताया कि विपद तारणी की पूजा में 14 प्रकार का फल प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. इससे मां विपद तारिणी प्रसन्न होती हैं.

Web Title : POOJA OF MOTHER DISGUSTED STARRY