धनबाद को कैशलेस समाज बनाने का हुआ शुभारंभ

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर नगर निगम क्षेत्र तथा सभी ब्लॉक को कैशलेस बनाने के लिए शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया गया.

सिटी सेंटर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त ए. दोड्डे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सुबोध कुमार, बैंक ऑफ इण्डिया के मंडलनीय प्रबंधक जितेन्द्र कुमार पाठक, एक्सिस बैंक के क्लसटर हेड प्रसन्नजीत लाल, मिल्टन पार्थसार्थी सहित विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपायुक्त ए. दोड्डे ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आज ही झारखण्ड के नगड़ी में कैशलेस समाज की शुरुआत की गई है. धनबाद को भी कैशलेस समाज बनाने की दिशा में बैंकों द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है. इससे एक स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण होगा. इसके लिए लोगों को भी आगे आना होगा. उन्होंने जिले के सभी व्यवसायियों से कैशलेस समाज की पहल का लाभ उठाने की अपील की.

इस अवसर पर एलडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि जब से 500 एवं एक हजार के पुराने नोटों का विमुद्रीकरण किया गया है तब से बैंकों में से रुपए निकालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगी है. कहा कि कैशलेस समाज का गठन हो जाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

एक्सिस बैंक के क्लसटर हेड प्रसन्नजीत लाल ने कहा कि उनकी बैंक कैशलेस समाज की दिशा में पूरी तरह से तैयार है. बैंक में माइक्रो एटीएम तथा पोइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन की कोई कमी नहीं है. जितनी संख्या में इसकी आवश्यकता होगी, बैंक उसे पूरा करने में सक्षम है.

कार्यक्रम में मेयर, उपायुक्त तथा नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम को माइक्रो एटीएम दिया गया. साथ ही मां काली मोबाइल, आइसक्रिम पार्लर, बैटरी होम तथा मां टेलिकॉम को पीओएस मशीन दिया गया. आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर तथा व्यवसायियों से साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को कैशलेस समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Web Title : PROGRAM HELD TO MAKE CASHLESS SOCIETY