छंटनी से छात्र संगठनों में उबाल, प्राचार्य पर फेंका स्याही

धनबाद : स्कूटनी में एक साथ 26 नामांकन पत्रो की छटनी का उबाल आज छात्र संगठनो में सर चढ़कर बोला. पहले तो छात्र संगठन एसएसएलएनटी कॉलेज के बाहर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये और फिर स्याही का बोतल लेकर आन्दोलनकारी प्राचार्य के चेम्बर पहुंचकर पुरी बोतल खाली कर दी.

हालाकिं उपस्थित पुलिस जवानो के मौजुदगी के कारण आन्दोलनकारियों के मनसुबे सफल नही हो सके .स्याही प्राचार्य के उपर पड़ता इससे पहले ही बचाव कर लिया गया. इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. 

बताते चले कि मंगलवार को स्कूटनी के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने नामांकन पत्रो में त्रुटि पाते हुए अध्यक्ष पद से छह उपाध्यक्ष पद से आठ , सचिव पद से आठ और सह सचिव पद के सभी चार पत्रों को रिजेक्ट कर दिया था. इस आधार पर एसएसएलएनटी कॉलेज में केवल तीन प्रत्याशी जो की सभी अध्यक्ष पद से है वे ही चुनावी मैदान में है.

प्राचार्य ने कहा कि स्कूटनी की कार्रवाई लिंगदोह कमिटी के आधार पर हुई है. छात्रों का आन्दोलन समझा से परे है.

इधर आन्दोलन में उतरे एनएसयुआई , और बिरसा छात्र मोर्चा ने साफ कहा कि कॉलेज प्रशासन भाजपा सरकार के इसारे पर चल रही है और भाजपा समर्थित छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जिताने का प्रयास कर रही है.

बहरहाल , छात्र संगठनो के इस आन्दोलन से कॉलेज प्रशासन सख्ते में है और स्याही फेंकने वाले छात्र के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है. आरोपी युवक एनएसयुआई का समर्थक लॉ कालेज का स्टुडैंट है

Web Title : STUDENT ORGANIZATIONS LAYOFFS BOIL THROWN INK ON PRINCIPAL