बालू लदा दो वाहन जब्त

धनबाद : टुंडी पुलिस ने पूर्वी टुंडी में दो ट्रक को जब्त किया है, जिस पर बालू लदा हुआ है. बालू टुंडी से धनबाद ले जाया जा रहा था. जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी कागजात से बालू की ढुलाई किया जा रहा था. डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Web Title : TWO SAND LOADED VEHICLE SEIZED