अनियंत्रित जीप ने महिला को रौंदा

धनबाद : चिरकुण्डा स्थित नेहरू रोड में अनियंत्रित जीप ने बीती रात एक महिला को रौंदा डाला. महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसे स्थानिय हस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक सुमन होटल नरेश जैसवाल का पुत्र कुशल जयसवाल गाड़ी छोड़ कर फरार है. मौके परचिरकुण्डा पुलिस पहुंची. बताते चले की पैसे के नसे में चूर कुशल जैसवाल एवं उसके पिता नरेश जैसवाल आये दिन इस जीप को लेकर अंधाधुंध स्पीड में सड़को पर दौड़ाते है. घटना के बाद से पैसे के बल पर मामले को रफा दफा करने में कई लोग जुट गए.

Web Title : WOMAN INJURED BY UNCONTROLLED JEEP