भूली हॉल्ट में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

भूली : भूली हॉल्ट के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भूली सी ब्लाक सेक्टर  2 हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले विष्णु साव के रूप में गयी.

घटना की खबर स्टेशन मास्टर ने युवक के परिजन और जीआरपी को दी. जीआरपी ने घटना स्थल पंहुचने के बाद शव की शिनाख्त करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Web Title : YOUTH KILLED BY TRAIN IN BHULI HALT