दम तोड़ रही स्वच्छता महाअभियान

धनबाद : नगर निगम द्धारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान दम तोड़ती नजर आ रही है जिन वार्डो में अब तक इस अभियान के तहत सफाई कार्य हुए हैं. उन जगहों से ली गई तस्वीरें साफ बता रही है कि काम अब भी बाकी है और इस बात को पार्षद गण भी मानते है कि सफाई अभी पुर्ण रूप से नही हूई है.

एक और वार्ड में दो दिन का ही समय दिया जाना बैयमानी होगी. वार्ड संख्या 24 से इस अभियान की शुरूवात की गई दो दिनों में भी इस वार्ड से पुरा कचरा उठाया नहीं जा सका है. इस वार्ड के पाषर्द अशोक पाल ने कहा कि कचरा डम्प करने में ही 2 घण्टे से ज्यादा का समय लग जाता है और सफाई कार्य पूरा नही हो पाता निगम जब तक डम्पिंग ऐरिया को नजदीक में चिन्हित नही करती यह समस्या बनी रहेगी.

अभियान की शुरूवात बिना किसी प्लांनिग के ही शुरू कर दी गई और न ही इसमें पाषर्दो की राय ली गई. वार्ड संख्या 21 का हाल सबसे ज्यादा बुरा है, पुराना बाजार में यह वार्ड पड़ने के कारण यहां से रोजाना एक बड़ी मात्रा में कचरा सड़कों पर जमा होता है. यहां भी इस अभियान के तहत सफाई कार्य कराया गया पर स्थिति जस की तस है.

पार्षद लक्ष्मी सांवरिया ने कहा कि जहां रोज सफाई की जरूरत है वहां महज दो दिन में स्थिति सम्भालना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन भी है. यह क्षेत्र व्यवसाय वर्ग से जुड़ा है और अब तो यूजर चार्ज की भी समस्या आने लगी है. नियमानुसार होटल संचालकों को यूजर र्चाज के रूप में 1 हजार रूप्ये प्रति महीने देने है जिसे देने से वे साफ इंकार कर रहे है.

कुछ जगहों पर सफाई अवश्य ही हुई पर कई ऐसे भी क्षेत्र जहां इस अभियान की हवा तक नही बही है, दो दिन नही बल्कि लगातार सफाई अभियान चलाने की जरूरत है तभी पूजा तक गन्दगी से निजात मिल सकेगी. वार्ड संख्या ,23 में भी कल से स्वच्छता अभियान के दौरान सफाई कार्य जारी है यहां के कुछ ईलाकों में अब भी गन्दगी का सामराज्य कायम है.

पार्षद प्रतिनिधि सन्टु सिंह ने कहा कि कई जगहों से गन्दगी साफ कर ली गई है पर अभियान का सफल होना अभी बाकी है. बहरहाल जिला प्रशासन दूर्गा पूजा के मद्देनजर
24 तारीख तक शहर से कचरा साफ कर लेने का दम भर रही है.

जबकि पार्षर्दो की राय में कई तरह की बातें सामने आ रही है कि पूजा तक गन्दगी से निजात मिल पाना मुमकिन नही है ऐसे में देखना दिल चस्प होगा कि आखिर जिन संसाधनो के बल पर प्रशासन गन्दगी को दुर कर लेने का दम भर रही है वह अंजाम तक पहुंच पाता है या नहीं.

Web Title : CLEANLINESS GREAT CAMPAIGN HAS SUCCUMBED