ट्रक की चपेट में आकर युवती गंभीर

राजगंज : शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्ही जीटी रोड में सड़क हादसे में लेदोडीह निवासी गायत्री कुमारी ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

स्थानीय लोगो की मदद से नर्सिंग होम लाया गया. जंहा चिकीत्सको ने प्राम्भिक इलाज कर पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. युवती का दाहिना पैर टूट गया है. साथ ही सर व कान में गंभीर चोट आई है युवती चालक प्रदीप गोप की पुत्री है.

घायल युवती मैराकुल्ही स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालकर साइकिल से घर वापस जा रही थी.

इसी दौरान तोपचांची की ओर जा रही ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पंहुची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच कर रही है

Web Title : VULNERABLE TO TRUCK TO BE SERIOUS WOMAN