08 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 26 सौ के पार

बालाघाट. जिले में निरंतर बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 सौ के पार हो गई है. 28 नवंबर को जिले के 08 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2603 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2414 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 163 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 106 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 04 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 28 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 47 हजार 550 सेंपल भेजे जा चुके है. इनमें से 43 हजार 668 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 28 नवंबर को बालाघाट जिले के 08 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में किरनापुर तहसील के ग्राम की 34 वर्षीय महिला, कटंगी तहसील के ग्राम उमरी की 58 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर -07 कटंगी की 08 वर्षीय बालिका, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-11 बुढ़ी का 61 वर्षीय पुरुष, वारासिवनी तहसील के ग्राम मुरझड़ का 41 वर्षीय पुरुष, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर -09 का 30 वर्षीय पुरुष एवं वार्ड नंबर -04 का 54 वर्षीय पुरुष शामिल है.


Web Title : 08 NEW CORONA POSITIVE PATIENTS INFECTED PATIENTS IN THE DISTRICT CROSSES 26 HUNDRED