11 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में तेजी से रोजाना बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या ने लोगों ने चिंता बढ़ा दी है, जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की श्रृंखला में 24 दिसंबर को जिले के 11 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 2806 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 106 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 35 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 13 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 20 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 24 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 02 मरीजों को आक्सीजन युक्त आईसीयू वार्ड में रखा गया है. 88 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2960 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 24 दिसंबर को बालाघाट जिले के 11 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, इन मरीजों में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-01 भटेरा चौकी की 52 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-02 भटेरा चौकी का 59 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-18 का 36 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-13 की 47 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय युवक, नर्मदा नगर का 15 वर्षीय बालक, वार्ड नंबर-06 चित्रगुप्त नगर का 62 वर्षीय पुरूष, 75 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-02 का 41 वर्षीय पुरूष, भांडामुर्री की 18 वर्षीय बालिका एवं गढ़ी का 31 वर्षीय पुरूष शामिल है.


Web Title : 11 PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE