12 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में रोजाना सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कड़ी में 26 नवंबर को जिले के 12 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2573 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2402 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 145 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 97 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 03 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 26 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 46 हजार 698 सेंपल भेजे जा चुके है. इनमें से 42 हजार 831 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 26 नवंबर को बालाघाट जिले के 12 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में किरनापुर तहसील के ग्राम जानवा की 40 वर्षीय महिला, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के वार्ड नंबर-15 का 58 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-14 का 58 वर्षीय पुरूष, वारासिवनी का 18 वर्षीय युवक, लांजी तहसील के ग्राम बड़गांव का 25 वर्षीय युवक, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-28 मयूर नगर का 65 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-27 स्नेह नगर का 52 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-32 निर्मल नगर का 36 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-32 शांतिनगर का 49 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर-18 का 28 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-33 की 30 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-32 मोतीनगर की 27 वर्षीय महिला शामिल है.


Web Title : 12 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE