वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती

बालाघाट. जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के तत्वाधान में 09 मई को स्वतंत्रता एवं स्वाभिमान के रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाई गई.  इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के प्रतिमा स्थल पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष संजयसिंह कछवाह के अध्यक्षता तथा ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर की मौजूदगी में किया गया.  

इस दौरान सर्वप्रथम श्रीमती भारती सिंह ठाकुर द्वारा प्रतिमा के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर पूजन किया और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीसिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष संजयसिंह कछवाह, ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह ठाकुर तथा वार्ड पार्षद श्रीमती रैना सुराना के द्वारा माल्यार्पण किया गया. जिसके बाद बारी-बारी से स्वजातीय बंधुओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अमर रहे, जय महाराणा जय राजपूताना का उद्घोष किया गया. सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को जयंती की बधाई दी. इस अवसर पर प्रमुख रुप से उत्पानसिंह ठाकुर, रविन्द्रसिंह बैस, संजयसिंह चंदेल, यशवंतसिंह बैस, समीरसिंह गहरवार, उत्तमसिंह राजपूत, डी. एस. कलचुरी, विनोद सिंह  सिसौदिया, बलरामसिंह गौतम, विक्रमसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : MAHARANA PRATAPS BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED