परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर पूज्य सर्व ब्राम्हण सभा ने निकाली बाईक रैली, आज परशुराम जयंती पर होगा पूजन और शोभायात्रा का आयोजन

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती 10 मई को धार्मिक माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर 09 मई को पूज्य सर्व ब्राम्हण सभा द्वारा नए श्रीराम मंदिर से गुरूवार की शाम करीब 6 बजे बाईक रैली निकाली गई. जो शहर के हनुमान चैक से महावीर चौक, राजघाट चौक, गुजरी बाजार मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक से आंबेडकर चौक होते हुए भगवान श्रीराम मंदिर पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया. रैली में जय-जय परशुराम की जयघोष गुंजायमान होता रहा.   

जबकि आज 10 मई को भगवान परशुराम जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पूज्य सर्व ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने बताया कि 10 मई की शाम करीब 5. 30 बजे नये श्रीराम मंदिर से ही भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर सिंधु भवन पहुंचेगी, जहां महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 10 मई को सुबह करीब 8. 30 बजे भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन नए श्रीराम मंदिर में किया जाएगा. जिन कार्यक्रमों में स्वजातीय बंधुओं से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील पूज्य सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, पूज्य सर्व ब्राम्हण सभा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, रोहिणी पांडे, संजय शुक्ला, अनुराग मिश्रा, संजय गचके, अशोक शर्मा, अशोक मिश्रा, जुगल शर्मा, मोनू पांडे, निमित चौबे, अमित चौबे, संजय मिश्रा, रामकुमार मिश्रा, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, श्रीमती देवहुती त्रिवेदी, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती आरती मिश्रा, श्रीमती मनीष शुक्ला, श्रीमती अंजू शुक्ला, श्रीमती विध्या बाजपेई, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती रश्मि चौबे, श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती माधवी शर्मा, श्रीमती ज्योति मिश्रा, महावीर शर्मा, राहुल दुबे और राम मिश्रा ने की है.


Web Title : ON THE EVE OF PARSHURAM JAYANTI, PUJYA SARV BRAHMIN SABHA ORGANIZED A BIKE RALLY, TODAY WORSHIP AND PROCESSION WILL BE ORGANIZED ON PARSHURAM JAYANTI.