16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले मंे संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 561

बालाघाट. दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है, गांवो से लेकर शहर तक कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार अब बेलगाम हो गई है, जिले में कोरोना की बढ़ती तादाद ने लोगों को चितिंत कर दिया है, उससे ज्यादा चिंतनीय यह है कि आखिर कैसे कोरोना की चेन को तोड़ा जायें. बहरहाल जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजो में 13 सितंबर की रात आये 16 नये मरीजों का आंकड़ा और जुड़ गया. जिनको मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 561 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 218 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले के 16 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया गया है. जबकि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये गये 07 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें 13 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 561 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 218 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 337 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 05 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है.


Web Title : 16 NEW CORONA POSITIVE PATIENTS COMBINED TO REACH DISTRICT INFECTED FIGURE 561