कटंगी क्षेत्र से मिले 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6

बालाघाट. जिले में कोरोना मरीज की रफ्तार बढ़ते हुए अब कटंगी तक पहुंच गई है. 19 जून शुक्रवार की देर रात जबलपुर आईसीएमआर लेब से कोरोना सेंपल की 35 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 2 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जाता है कि कटंगी क्षेत्र के परसवाड़ा निवासी एक ही परिवार के 5 लोग उल्लासनगर से गत 17 जून को वापस लौटे थे, जिन्हें महकेपार के क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था. गत 18 जून को उनके सैंपल लिये गये थे और 19 जून की देररात परिवार के दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज पिता और पुत्री है. सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही मरीज को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है. गौरतलब हो कि पूर्व से ही डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 4 मरीज भर्ती है. लालबर्रा तहसील के ग्राम डोकरबंदी का एक मरीज, वारासिवनी के 2 मरीज एवं ग्राम गजपुर-पांजरा का एक मरीज शामिल है. जिसके बाद कटंगी क्षेत्र के परसवाड़ा के दो मरीजो को मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.


Web Title : 2 NEW CORONA POSITIVE PATIENTS FROM KATANGI REGION, NUMBER OF PATIENTS INCREASED TO 6