5 सौ रूपये की उधारी विवाद में धारदार हथियार से हमला

बालाघाट. 5 सौ रूपये की उधारी मांगने के विवाद में एकदूसरे के परिचित ही आपस में भिड़ गये. जिसके बाद एक ने दूसरे को सब्जीवाले के पास रखे धारदार हथियार नुमा चाकु से उसके सिर, गर्दन के पीछे हिस्से और दांये हाथ की हथेली पर हमला कर दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल 49 वर्षीय चतुर्भुज पिता गोवर्धन कटरे को एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

घायल चतुर्भुज कटरे ने बताया कि आज सुबह वह मोटर सायकिल से अपने खेत गया था. जहां से लौटते समय मर्री और दिगोधा के बीच सब्जीवाले के पास घनश्याम भातपीरे उसे खड़ा दिखाई दिया. जिस पर मेरे 5 सौ रूपये उधारी के बकाया था. जिस पर जब मैंने उससे उधारी के रूपये की मांग की तो वह आवेशित हो उठा और मेरे पर सब्जीवाले के पास रखे धारदार हथियार चाकु से हमला कर फरार हो गया. घायल चतुर्भुज की मानें तो घनश्याम और उसकी काफी समय से पहचान है और इसी पहचान के चलते उसने अपने ट्रेक्टर से उसके डेकोरेशन का सामान लाया था. जिसका 5 सौ रूपये बकाया था. जिसे काफी दिन हो जाने के बाद घनश्याम नहीं दे रहा था तो आज लौटते वक्त जब वह दिखाई दिया तो मैंने उससे उधारी के रूपये वापस करने की बात कर रहा था. इस दौरान ने शराब के नशे में उसके द्वारा मुझ पर हमला कर दिया.  


Web Title : 500 RUPEE BORROWING DISPUTE ATTACKED WITH SHARP ARMS