मॉस्क नहीं पहनने वालो पर नपा की कार्यवाही जारी

बालाघाट. कोविड-19 से बचाव के लिए मॉस्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है. बालाघाट मंे नगरपालिका अमले द्वारा नगर में रोजाना ही मॉस्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज नगरपालिका के स्वास्थ्य अमले द्वारा नगर के मेनरोड मंे बिना मॉस्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ जुर्माना कार्यवाही की गई और जो मॉस्क लगाने के बाद भी सही तरीके से मॉस्क नहीं पहने थे, उन्हंे उठा बैठक करवाई गई.  

गौरतलब हो कि विगत तीन-चार दिनों से नगरपालिका के अमले द्वारा नगर में कोविड-19 से बचाव के लिए मॉस्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. जो आज 16 मई को भी जारी रही. नपा के स्वास्थ्य अमले और राजस्व विभाग द्वारा अलग-अलग टुकड़ियां बनाकर नगर के विभिन्न क्षेत्रो मंे मॉस्क नहीं पहनने वालों पर कार्यवाही की गई. इस दौरान मॉस्क नहीं पहनने वालों से दो सौ रूपये का जुर्माना वसुला गया और राशि नहीं देने वाले लोगों से उठक, बैठक करवाई गई. साथ ही उन्हें मॉस्क पहनने की समझाईश भी दी गई है. आज नगर के मेनरोड में नपा के स्वास्थ्य और राजस्व अमले की इस कार्यवाही को देखकर लोगो में हड़कंप की स्थिति भी देखी गई और लोग अमले को देखकर यहां-वहां से बचकर निकलते हुए दिखाई दिये.  


Web Title : NOPAS PROCEEDINGS ON THOSE WHO DO NOT WEAR MASKS CONTINUE