5 सौ वर्षों की मनोकामना हो रही है पूरी, रामलला टाठ से विराजेंगे महल में-दिलीप चौरसिया

बालाघाट. अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के साथ होगा. इस ऐतिहासिक पलों को अपने जीवन काल की स्मृति में संजोने के लिए आज हम सब सांयकाल 7 बजे अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बने. उक्ताशय की अपील करते हुए भाजपा नेता दिलीप चौरसिया ने कहा कि पिछले पांच सौ वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार समस्त भारतीय जनमानस कर रहा था, वह मनोकामना अब पूरी होने जा रही है. अब रामलीला ठाठ से महल में विराजेंगे. यह हम सभी के लिए गौरव का अवसर है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का सपना संजोए हमारी अनेक पीढ़ियों ने संघर्ष किया और बलिदान दे दिया. उनके सपनों को पूरा होते देखने का सौभाग्य हमें अपने जीवन काल में प्राप्त हो रहा है. श्री चौरसिया ने आगे कहा कि दयानिधि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भारतीय सनातन परंपरा, भारतीय संस्कृति, समृद्धि, सद्भाव, समभाव, समानता, समर्पण और एकजुटता का प्रतीक हैं. यह गौरव की बात है कि भारत की समस्त जनता चाहे वह किसी भी मजहब या पंथ या विचारधारा की हो सभी लोग श्रीराम के प्रति आदर का भाव रखते हैं. ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का निर्माण का शुभ कार्य जब प्रारंभ होने जा रहा है तब समस्त जन सद्भाव, समभाव और गरिमा पूर्ण ढंग से इस उत्सव के पलों को भव्यता और दिव्यता प्रदान करें.


Web Title : 500 YEARS OF DESIRE IS BEING FULFILLED, FROM RAMALLA TATH TO VIRAJENGE MAHAL DILIP CHAURASIA