अलग-अलग सड़क हादसो में 8 घायल

बालाघाट. रूपझर थाना के रंेज ऑफिस के पास एक मोटर सायकिल तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए दो मोटर सायकिल को टक्कर मारने से घायल तीन लोगो को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि एक मोटर सायकिल की टक्कर के बाद दो अन्य मोटर सायकिल की भी आपसी में भिड़ंत हो गई.

घटनाक्रम के अनुसार रूपझर निवासी 32 वर्षीय नारायण पिता तुलाराम तिलासे, गोलू पिता बुद्धनलाल गेरवे और गोलु पिता गुड्डु लोहार अलग-अलग मोटर सायकिल से रेंज ऑफिस चौक में किसी काम से आये थे. जहां से वे वापस लौट रहे थे कि एक तेज बेलगाम दुपहिया वाहन चालक ने उनकी दोनो मोटर सायकिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया. जिससे दो मोटर सायकिल में सवार उक्त तीनो नारायण, गोलु गेरवे और गोलु लोहार घायल हो गये. जिन्हें रहवासियों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाकर भर्ती कराया हैं. मामले में रूपझर पुलिस ने बयान दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

वहीं अलग-अलग सड़क हादसो में 5 लोगो को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं. भरवेली थाना अंतर्गत सड़क हादसे में ओदा निवासी 23 वर्षीय युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक दीपक नेटी, मोटर सायकिल में सवार होकर किसी कार्य से धनसुआ गया था, जो वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोटर सायकिल चालक ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी.   जिससे गिरकर दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है.  

जबकि दूसरी घटना में बिरसा थाना अंतर्गत गंजेसर्रा में मोटर सायकिल के बीच आपसी टक्कर में 4 लोग घायल हो गये.  घटनाक्रम के अनुसार खुर्सीपार निवासी 23 वर्षीय युवक अरविंद पिता रूपलाल वरकडे एवं शाखा सुरवाही निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र मरकाम, मोटर सायकिल से गंजेसर्रा होते हुए ग्राम खुर्सीपार आ रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य मोटर सायकिल और उनकी मोटर सायकिल की भिड़ंत हो गई. जिसमें उक्त दोनो युवकों सहित अन्य मोटर सायकिल में सवार दो युवक सवार भी घायल हो गये. जहां दो युवकों का ईलाज समीपस्थ अस्पताल में चल रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल अरविंद एवं भूपेंद्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां इनका उपचार चल रहा है.


Web Title : 8 INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS