बाबा साहब की संकल्पना के अनुसार समाज निर्माण का किया जा रहा कार्य-ढेंगरे

बालाघाट. 7 अक्टुबर को जिले के किरनापुर तहसील के ग्राम भालवा सर्कल मुख्यालय में दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के जिला शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसमें सैकडो धम्म अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दी. इस दौरान सामूहिक पूजा वंदना एवं अतिथियों के स्वागत पश्चात संस्था के मध्यप्रदेश राज्य शाखा के अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संकल्प अनुसार आदर्श बौद्ध समाज के निर्माण के लिए संस्था द्वारा 24 प्रकार के धम्म प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है.

प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि एवं मुख्य प्रशिक्षण बी. एच. गायकवाड गुरूजी राष्ष्टीय सचिव एवं म. प्र. के प्रभारी मुंबई, प्रमुख अतिथि वानखेडे सर राष्ट्रीय सचिव साउथ राज्यो के प्रभारी मुंबई, चरनदास ढेंगरे म. प्र. राज्य शाखा के अध्यक्ष, बी. सी. सहारे प्रदेश कोषाध्यक्ष भोपाल, शिविर की अध्यक्ष संस्था जिलाध्यक्ष एस. एल. रंगारे द्वारा की गई थी. स्वागत अध्यक्षता विनय मेश्राम, सर्कल अध्यक्ष भालवा थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में साधना ढेंगरे केन्द्रीय शिक्षिका व डीओ, एसएसडी, देवानंद रंगारे जिला उपाध्यक्ष, के. के. भालाधरे, पी. डी. भालाधरे, सुरेन्द्र सावनकर अध्यक्ष किरनापुर, बी. एल. छल्लेकर, पुरनलाल मेश्राम, गौतम भिमटे, उमाताई मेश्राम किरनापुर, संजना खोब्रागडे, देवेन्द्र रंगारे, गौरव भालाधरे, मालवा से जितेन्द्र रंगारे, ग्राम से योगराज पटले अध्यक्ष, महासचिव संजय भौतेकर, उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र रंगारे आदिने शिविर सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रशिक्षण में बी. एच. गायकवाड गुरूजी ने आदर्श जीवन जीने के अनेक टिप्स दिये. उन्होने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब ही आधुनिक बुद्ध है, अगर बाबा साहब नही होते तो हमे तथागत बुद्ध नही मिलते.


Web Title : ACCORDING TO THE VISION OF BABA SAHEB, THE WORK OF BUILDING THE SOCIETY IS BEING DONE.