सावधानी से कार्य करें दवा व्यवसायी-सुरेश सोनी

बालाघाट. जिले में कोरोना बीमारी का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है, जिससे दवा व्यवसायी भी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में रामपायली और लालबर्रा के बाद बालाघाट शहर का एक दवा व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव आया है. जिससे केमिस्ट एशोसिएशन चितिंत है. केमिस्ट एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश सोनी ने कोरोना बीमारी से सावधानी बरतते हुए दवा व्यवसायिों से व्यवसाय किये जाने की अपील की है.

बुधवार 9 सितंबर को केमिस्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेश सोनी ने जिले के दवा व्यवसायियों से एक भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण बालाघाट जिले में फैलता जा रहा है और कोरोना संक्रमण जैसे नाजुक दौर इससे कोई भी वंचित नहीं रह सकता. जिससे हमारे दवा व्यापारी भी इस संक्रमण से संक्रमित होते जा रहे है. पहले रामपायली, फिर लालबर्रा और अब बालाघाट शहर में भी हमारे व्यापारी और उनके परिवार वाले संक्रमित हो चुके है. हमारी जिले के सभी दवा व्यापारियों से अपील है कि वह स्वयं को इस संक्रमण से बचाते हुए संयमित रूप से कार्य करें और अपने-अपने कर्मचारियों का निश्चित तौर पर ध्यान रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ग्राहक को दवाई दें. इस दौरान वे स्वयं मॉस्क पहने और दुकान में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. कोई भी दवाई देने से पहले या पर्ची देते समय सेनेटाइजर का उपयोग कर ग्राहक और स्वयं को संक्रमित होने से बचायें. अन्यथा जिस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे हम सभी व्यापारी भी संक्रमित होने से नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग करते हुए बीमारी को लेकर बिगड़ती स्थिति को संभालने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय जिले के लिए सुखद हो. अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि जो भी दवा व्यवसायी संक्रमित होता है, तो कुछ समय के लिए अपना व्यवसाय बंद कर संक्रमण बढ़ने से रोके. उन्होंने दवा व्यवसायियों के साथ ही जिले की जनता से भी अपील की कि जनता सभी दवा व्यापारियों का सहयोग कर दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना बढ़ाये. जरूरत है तभी दवाई के लिए मेडिकल में पहुंचे, जिससे स्थिति को विस्फोटक होने से बचाया जा सकें.


Web Title : ACT CAREFULLY DRUG PRACTITIONER SURESH SONI