अहीर यादव समाज ने समाज के प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बालाघाट. कोरोना कॉल के बाद लगातार तीसरी बार अहीर यादव समाज द्वारा समाज की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने हर क्षेत्र में स्वयं, परिवार और समाज का नाम गौरान्वित किया है.

गत दिवस आयोजित लांजी के चिखली में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक गणेश यादव की अध्यक्षता, अहीर यादव समाज गोंदिया जिलाध्यक्ष देवकिशन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव, गोंदिया महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती लता बघाड़े, बालाघाट महिला सचिव श्रीमती संगीता यादव, आनंदीबाई यादव, आमगांव से पहुंचे घनश्याम यादव, शिक्षक रोशन राऊत, नगर उपाध्यक्ष राजेश यादव, गोंदिया से पहुंचे पंकज यादव, राजेश यादव, रितेश यादव एवं ईश्वरी यादव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया.

सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री कृष्णा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं की पूजा अर्चना के साथ की गई. सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिभावान विद्यार्थियों ह्रवंश यादव, नीलेश बघाड़े सहित अन्य का कार्यक्रम अतिथियो के हस्ते प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मान किया गया. जिसमें बीते वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया था. इस दौरान समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.  

कार्यक्रम में स्व. राधेलाल यादव के साथ ही कोरेाना कॉल में समाज से बिछड़े गढ़ी निवासी स्व. राजू यादव एवं बिरसा निवासी कृष्णा यादव को श्रद्वाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.  

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की सराहना की और युवा टीम को मार्गदर्शित किया. मुख्य अतिथि देवकीशन यादव ने कहा कि सामाजिक एकता और अखंडता को बनाये रखना मनुष्य की पहली प्राथमिकता है. युवा अध्यक्ष मतेश यादव ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम को सार्थक बताते हुए युवा वर्ग को समाज के प्रति जागरूक और समाज हित मे कार्य के प्रति प्रेरित किया. गोंदिया महिला जिलाध्यक्ष लता बघाड़े जी ने नारी शक्ति से सामाजिक कार्यों मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की. महिला सचिव संगीता यादव ने ब्लॉक लांजी के महिलाओ को कंधे से कंधे मिलाकर किसी भी समस्या को हल करने और साथ मिलकर

चलने के लिए प्रेरित किया.

अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष गणेश यादव जी ने बड़े भाई स्व. राधेलाल यादव को याद करते हुए बताया कि उनके द्वारा ब्लॉक लांजी में अहीर यादव संगठन कि नींव रखी गई. उनके स्वर्गवास हो जाने के कुछ वर्ष बाद रोशन यादव और उनकी टीम वरिष्ठ जन और युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव के मार्गदर्शन मे युवा टीम का गठन किया.

ब्लॉक अध्यक्ष रोशन यादव ने कार्यक्रम के आयोजन में लांजी ब्लॉक के सभी स्वजातीय बंधुओ का सराहनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में संयोजक शिव बघाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष रोशन यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र बघाड़े

सचिव सुनील बघाड़े, सहसचिव नवीन भास्कर, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार यादव,

मुकेश बघाड़े, आकाश करसायल, तुलसीराम यादव, तुलसीदास बघाड़े, रुपेश यादव, धर्मेंद्र करसायल, अजय रक्से, अर्जुन यादव, देवेंद्र चौधरी, राजेश बघाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनवाने, उपाध्यक्ष अनुशया यादव

सहसचिव अनीता भाईसारे, सुनीता बघाड़े, सत्यवती करसायल, देवकी भाईसारे, फुलेश्वरी बघाड़े, फूलबती यादव, द्वारका चौधरी, रोशनी राऊत सहित वरिष्ठो में अमरचंद करसायल, शुभेलाल रक्से, छोटन करसायल, डुडेश्वर यदुवंशी, दशेलाल सोनवाने, संतोष यादव राजकुमार भाईसारे, रमेश यादव उपस्थित थे.


Web Title : AHIR YADAV SAMAJ FELICITATES THE TALENTS OF THE SOCIETY