भाजपा नेता राजेश पाठक ने गोंदिया पहुंचकर दी स्व. घनश्याम दास मसानी को श्रद्वाजंलि

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ससुर और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजयसिंह मसानी के पिता स्व. घनश्यामदास मसीन को गत 18 नवंबर को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. जिनका अंतिम संस्कार 19 नवंबर को गोंदिया में किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा पत्नी साधना सिंह और परिजनों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी थी. दिवंगत घनश्यामदास मसानी के शोकाकुल परिवार से मिलने आज भाजपा नेता एवं नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक गोंदिया पहुंचे और स्व. मसानी को अपनी शोक श्रद्वाजंलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. शोक श्रद्वाजंलि व्यक्त करते हुए भाजपा नेता श्री पाठक ने कहा कि स्व. घनश्यामदास मसानी का देहावासन एक अपूर्णिय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक सेवा में जो कार्य किया है, वह हमेशा हमारा मार्ग प्रशस्न करते रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी अजय मिश्रा के अलावा दिवंगत घनश्यामदास मसानी के बड़े पुत्र अरूणसिंह मसानी और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजयसिंह मसानी से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया.  

Web Title : BJP LEADER RAJESH PATHAK HAS REACHED GONDIA. GHANSHYAM DAS MASANI TO BESRED