पूर्व प्रधानमंत्री अटल के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सुशासन और सेवा दिवस, आयुष्मान एवं आत्मनिर्भर भारत योजनाओं का कैंप लगाकर किया हितग्राहियों का पंजीयन

बालाघाट. भाजपा ने 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मजयंती भाजपा कार्यालय में सुशासन एवं सेवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई. भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्मजयंती पर उनके छायाचित्र पर पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, दिलीप चौरसिया, राजकुमार रायजादा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती लता ऐलकर और भारती पारधी ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किया.  

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक बिसेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के व्यक्तिगत एवं राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का राजनैतिक जीवन बहुत ही सादगी एवं उदारपूर्ण था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाईन संबोधन को भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुना. ऑनलाईन संबोधन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिजारी बाजपेयी के जन्मजयंती पर देश के लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि लगभग 18,000 करोड़ रूपये स्थानांतरित की.

इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर लगभग 220 लोगों का निःशुल्क कार्ड बनाने के लिये आँनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की मिलने वाली आर्थिक  मदद के लिये नगर के लगभग 80 स्ट्रीट वेंडरो का निःशुल्क पंजीयन कराया. साथ ही भाजपा नेताओं ने आश्वस्त किया कि  भविष्य में भी ऐसे ही कैंप वार्डो में लगाकर वंचित हितग्राहियो को लाभ दिलाने के प्रयास किया जायेगा.  

नगर भाजपा मंडल द्वारा संकल्प लिया गया की पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने एवं केंद्र की सभी योजनाओ का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहेंगे.

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सोनी, हरचरन सिंह, अक्षय कटरे, सुशील वाजपायी, मनोज हरिनखेड़े, भारत चौधरी,अरुण राहंगडाले, ओंमकार बिसेन, सिद्धांत वाजपेयी, राजेंद्र चौकसे, राकेश सेंवईवार, मनोज पारधी, संजय खंडेलवाल, कमलेश चौधरी,गौरव श्रीवास्तव, अंकुश वाजपेयी, अखिलेश चौरे, मिहिर मिश्रा, नीरज नागेश्वर, सुमित कुथे, विक्की पालेवार, विरेंद्र नागरे, मोहित राणा,हिमांशु चौकसे, कुणाल ऐलकर, मीनाक्षी हरिनखेड़े, संगीता रंगलानी, आशा बिसेन, रक्षा हरिनखेड़े, कृष्णा सिंह, भारती ठाकुर, मंजू विश्वकर्मा, अनिता खरे, सत्या शुक्ला, गौरी लिल्हारे, वंदना बारमाटे, वंदना पिपलेवार के साथ सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : BJP WORKERS CELEBRATE GOOD GOVERNANCE AND SERVICE DAY, AYUSHMAN AND SELF RELIANT INDIA SCHEMES BY CAMPING BENEFICIARIES ON THE BIRTH ANNIVERSARY OF FORMER PM ATAL