बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 5 अगस्त से, विहिप की प्रांतीय बैठक में नये पदाधिकारियों की घोषणा, खेमेन्द्र कार्यकारी अध्यक्ष और दुर्गेश बने कोषाध्यक्ष

बालाघाट. विहिप की प्रांतीय बैठक विगत 13 एवं 14 जुलाई को प्रदेश के सतना में आयोजित की गई थी. प्रांतीय बैठक में शामिल होने के बाद वापस लौटे बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक ललित पारधी ने बताया कि विहिप की प्रांतीय बैठक में विगत 6 महिने की कार्यो की समीक्षा और आगामी 6 महिनों के कार्यो पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई. जिसमें बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निकाली जाने वाली बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई. जिसके तहत आगामी 5 अगस्त को बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा निकाली जायेगी. बालाघाट जिले में यात्रा के लिए बजरंग दल जिला संयोजक शैलेन्द्र बिसेन को प्रभारी एवं सहसंयोजक मुन्ना कुरील को सहप्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि महाकौशल प्रांत का जत्था 6 अगस्त को जबलपुर से बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा. बैठक में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम और विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई. जिनका आयोजन प्रखंड स्तर किया जायेगा.  

बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक ललित पारधी ने बताया कि प्रांतीय बैठक में विहिप और बजरंग दल के पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये है. जिसमें विश्व हिन्दु परिषद में कार्यकारी अध्यक्ष खेमेन्द्र बाबा पारधी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, बजरंग दल जिला सहसंयोजक रामेश्वर राणा एवं सुरेन्द्र नगपुरे को नया दायित्व सौंपा गया है.

विहिप और बजरंग दल में सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रांतीय बैठक में मिले दायित्व पर बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक ललित पारधी, विहिप जिलाध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, उपाध्यक्ष गंगाराम पटले, संपर्क प्रमुख थानेन्द्र पटले, मंत्री चंदर दमाहे, सहमंत्री सुनील नागोसे, पंकज बिसेन, कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता, संयोजक शैलेन्द्र बिसेन, सहसंयोजक मुन्ना कुरील, प्रकाश राहंगडाले, तोमेश दमाहे, संजय ऐड़े, रमेश पटले, मोनु कुम्हारे, राज बैस, अमित पांडे, टोलुराम नगपुरे सहित विहिप पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बधाई दी है.


Web Title : BABA OMBUDSMAN AMARNATH YATRA ANNOUNCES NEW OFFICE BEARERS AT VHP PROVINCIAL MEETING FROM 5TH AUGUST, KHEMENDRA BECOMES EXECUTIVE CHAIRMAN AND TREASURER OF DURGESH