बाल लला हनुमान की निकली पालकी शोभायात्रा

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में हनुमान भक्त मंडली, इवनिंग वाकिंग टीम, एमसीएस स्कूल एवं रामकृष्ण परमहंस आश्रम द्वारा प्रातः 6. 30 बजे वियतमान के मार्बल की जयपुर से तैयार होकर पहुंची बाल लला हनुमान जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई. जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर काली पुतली चौक से राजघाट चौक पहुंची. जहां पुराने श्रीराम मंदिर में बाल लला हनुमान के चरण धुलाये गये. जिसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए महावीर चौक, सुभाष चौक, नया सराफा होते हुए हनुमान चौक पहुंची, जहां हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पालकी शोभायात्रा बढ़ते हुए नये श्रीराम मंदिर पहुंची. जहां भी गर्भगृह में बाल लला हनुमान जी का पूजन किया गया. जहां से शोभायात्रा मेनरोड होते हुए आंबेडकर चौक से पुनः काली पुतली चौक हनुमान मंदिर पहुंची. जहां पालकी शोभायात्रा का समापन किया गया. जिसके बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.  

बाल लला हनुमान जी की पालकी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और हनुमान भक्त शामिल थे. भक्त अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर बाल लला हनुमान जी की पालकी शोभायात्रा निकाली जाती है, प्रथम बार 2018 और दूसरी बार 2019 में निकाली गई थी. जिसके बाद कोरोना कॉल में पालकी शोभायात्रा तो नहीं निकाली गई लेकिन हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनका पूजन जरूर किया जाता रहा है. इस बार तीसरे बार बाल लला हनुमान जी की पालकी शोभायात्रा पूरे भक्तिमय माहौल में भक्तिगीतों के साथ हनुमान जी का जयघोष करते हुए निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और भक्तगण मौजूद थे.


Web Title : BAL LALA HANUMANS PALANQUIN PROCESSION TAKEN OUT