कांग्रेस ने मनाई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिर में चढ़ाया ध्वज

बालाघाट. भगवान श्री राम के अनन्य भक्त मां अंजनी पुत्र पवनसुत हनुमान जी के जन्म उत्सव पर हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में शाम 5 बजे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी के नेतृत्व में ध्वज फहराया गया. इस दौरान तौर समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर, प्रदेश सचिव भीम फुलसुंघे, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर अंजु जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुगल शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे, प्रवक्ता विशाल बिसेन, विजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक सिंह बैंस, श्रीनिवास राव, कार्यालय प्रभारी आशीष शुक्ला, युवा नेता नीटु कौशल, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष जीतू बर्वे, शहर कांग्रेस महामंत्री शेफाली बुधरानी, सुमन केवलानी, रुचि तिवारी, अशोक डहरवाल, प्रकाश पप्पू मदनकर, मयूर मोटवानी, विनोद बंशकार सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.  

सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय से सभी कांग्रेसी बैंड नगाड़ों के साथ ध्वज, नारियल सिर पर रखकर रामधन गाते हुए जगत जननी मां भवानी के दर्शन किये. जहां मातारानी पुष्प अर्पित करने के बाद सभी लोग हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और राम धुन सहित विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. तत्पश्चात हनुमान मंदिर के ऊपर प्रथम तल पर हनुमान जी की ध्वजा लहराई गई. जिसके बाद सभी श्रद्धालु भक्तों को फलों का प्रसाद वितरण किया गया. इस पावन पर्व पर माता रानी और हनुमान जी से जगत के कल्याण के भाव से जिले सहित देश और विश्व में शांति भाईचारा, सद्भावना की प्रार्थना की गई.


Web Title : CONGRESS CELEBRATES HANUMAN JAYANTI, HOISTS FLAG AT HANUMAN TEMPLE