इतवारी बाजार सब्जी व्यापारियों ने हनुमान जयंती पर किया फल वितरण

बालाघाट. भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है. यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था. हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है. हनुमान जन्मोत्सव पर लोगो ने हनुमान मंदिर में दर्शन हनुमान जी का दर्शन किया और मनोवांछित फल की कामना का आशीर्वाद मांगा. हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ लोगो व्रत भी धारण कर बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ समर्पित होकर इनकी पूजा की. संकटमोचन बजरंगबली का जन्मोत्सव 16 अप्रैल शनिवार को मुख्यालय में पूरी आस्था और श्रद्वाभाव के साथ मनाया गया. हनुमान जयंती पर मंदिरो में भगवान हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम की विधि-विधान से पूजा की गई. वहीं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.  

नगर में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर इतवारी बाजार सब्जी फल विक्रेताओ द्वारा राहगीरों को फलो का वितरण किया. नगर के हनुमान चौक में सब्जी, फल विक्रेताओं द्वारा किये गये फल वितरण कार्यक्रम में मनोज साव, सरगम उपवंशी, अश्विनी गायधने, जय पांचे, शुभम सेवईवार, कुणाल सेवईवार, अंशुल सेवईवार, मुक्कु सेवईवार सहित अन्य विक्रेताओं द्वारा राहगीरों को रसीले फलों का वितरण किया गया.  


Web Title : ITWARI BAZAR VEGETABLE TRADERS DISTRIBUTE FRUITS ON HANUMAN JAYANTI