अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ-बिसेन,भाजपा की नगर बैठक नगर एवं भरवेली मंडल नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान

बालाघाट. भाजपा नगर संगठन की बैठक प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा कार्यालय में 4 अक्टूबर को आयोजित की गई. जिसमें विधायक एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, श्रीमती भारती पारधी, महेन्द्र सुराना, अभय सेठिया, संजय अग्निहोत्री, नगर भाजपा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भरवेली मंडल अध्यक्ष राजेश गोमासे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज के साथ ही बड़ी संख्या में महिला, युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

बैठक में वक्ताओं के द्वारा संगठनात्मक चर्चा एवं आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के साथ ही अगामी समय में होने वाले चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों की तैयारी के साथ ही भाजपा नीत केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सरकार के शासनकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को देकर उनके माध्यम से योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति और प्रत्येक घर तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. वहीं इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, साथ ही अगामी समय में मतदान केन्द्रों की रचना करने वार्डवार भाजपा की बैठकें करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में विधायक एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमें संगठन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर संगठन को भी मजबूती प्रदान करना है. संगठन को मजबूत रखने के लिये जनता के बीच जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए योजनाओं का विस्तार से प्रचार-प्रसार करना एवं जनता को जागरूक करना कार्यकर्ताओं का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेह होकर सरकारी कर्मचारी कार्य करें, इसके लिये हम चिन्ता करेंगे. खाली खजाना होने के बाद भी किसान सम्मान निधि 4 हजार रू. प्रति किसानों को 32 सौ करोड़ 80 लाख किसानों को दिये गये. बच्चों को लेपटॉप मिलना चालू हो गया. संबल कार्ड हितग्राहियों को लाभ उसका मिलना शुरू हो गया है. जल्द ही प्रधानमंत्री आवास का पैसा भी मिलेंगा. युवा मोर्चा द्वारा कोरोना महामारी काल में जिस तरह से जरूरततंद लोगों के लिये रक्तदान किया गया है, इसके लिये मैं सभी रक्तदाता युवाओं का अभिनंदन करता हूॅ, वंदन करता हूॅ. क्योकि ये सेवा कार्य युवाओं के ही जिम्मे है. ग्रामीण एवं शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. बैठक में चर्चा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगो से मॉस्क पहनने ओर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने कहा गया.

बैठक में संजय खंडेलवाल, सुनील खोटोले, जुगनू जायसवाल, सुदीप जैन, मनोज हरिनखेरे, भारत चौधरी गणेश अग्रवाल, गुलशन भाटिया, राजेंद्र चौकसे, अशोक शाड़िल्य, महेश डोहरे, राकेश सेवईवार, खिमेन्द्र गौतम, यशवंत लिल्हारे, कक्की बाजपेई, श्रीमती कृष्णा सिंह, संजय मिश्रा,  राजेश लिल्हारे, श्रीमती संगीता रंगलानी, अक्षय कटरे, सौरभ जैन, अजय सुखदेवे, सिद्धार्थ शेंडे, विनय बोपचे, राजेश मढ़के, राज हरिनखेरे, गोपाल आडवानी, केवल सोनेकर, गणेश माधवानी, योगेश बिसेन, प्रभात श्रीवास्तव, बसंत पवार, श्यामलाल बिसेन, सुधीर गुड़्डू चौधरी, कमल लांझेवाल, श्रीमती संगीता गिरी, श्रीमती नंदिनी वर्मा, भीवराम डाहरे, गौरव मोनू श्रीवास्तव, भिषेक बनोटे, दिनेश पिछोड़े, जुहरीलाल लिल्हारे, जीतेन्द्र लिल्हारे, दिलीप जॉनी, सुखलाल नगपुरे, रुपेश टेम्भरे, अखिलेश अक्की चौरे, गौरव पटले, योगेश राणा, प्रज्जवल चौरसिया, राहुल जैरानी, सिद्धार्थ बाजपेई एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : BENEFITS OF SCHEMES REACHED TO LAST MILE PERSON BISEN, BJPS CITY MEETING CITY AND BHARVELI MANDAL HONOURED BY NEWLY APPOINTED OFFICIALS