लापता का कृषि उपज मंडी में फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. लालबर्रा के राजा भोज जैविक और प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्प्लेक्स में 08 जनवरी सोमवार को फांसी पर झूलता युवक का शव दिखाई देने से सनसनी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालबर्रा पुलिस ने मंडी से युवक का फांसी पर लटका शव बरामद किया. मृतक की पहचान, मंडी के समक्ष निवासरत 35 वर्षीय राजकुमार मातरे के रूप में की गई. हालांकि अभी दो बच्चो के पिता राजकुमार के आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है कि मंडी के सामने राजकुमार परिवार के साथ रहता था लेकिन अक्सर पति-पत्नी में विवाद के चलते परिजनों ने दोनो को घर से अन्यत्र रहने की बात कही थी और लगभग 10 दिन पूर्व वह घर से कुछ ही दूरी पर किराए के मकान में रह रहा था. जबकि मंडी के खाली पड़ी दुकान में वह अपनी छोटी से मनिहारी की दुकान का सामान रखता था. जो गत 7 जनवरी से घर से लापता था. जिसकी परिवार और पत्नी ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. आज सुबह मंडी की जिस दुकान में उसका छोटी सी मनिहारी की दुकान का सामान रखा रहता है, उसका शटर खुला था, जब परिजनों ने अंदर देखे तो राजकुमार मंडी परिसर में बने काम्पलेक्स की दुकान में लगे पंखे से फांसी के फंदे पर लटका था. जिसकी तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.   थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि मृतक मंडी में फांसी पर लटका शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई है. फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : BODY OF MISSING MAN FOUND HANGING IN AGRICULTURAL PRODUCE MARKET, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION