ब्रासंस का महाकौशल स्तरीय सम्मेलन और ट्रेन का स्वागत आज

बालाघाट. वर्षो के लंबे इंतजार के बाद आज रात्रि 8. 34 बजे जबलपुर-गोंदिया नये ब्राडगेज रूट पर पहली यात्री ट्रेन बालाघाट रेलवे स्टेशन पर दो मिनट रूककर गुजरेगी. जिसे लेकर ब्रासंस ने व्यापक तैयारियां की है. इस अवसर पर दोपहर 1 बजे से भटेरा चौकी में महाकौशल स्तरीय सम्मेलन, प्रदर्शन और ज्ञापन आंदोलन किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव शेषराम राहंगडाले ने बताया कि बालाघाट से लेकर दिल्ली तक लगभग 23 वर्षो से अनवरत ब्रासंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस के नेतृत्व में जन-आंदोलन जारी है, जिसके फलस्वरूप आज जबलपुर-गोंदिया के मध्य पहली यात्री ट्रेन बालाघाट में रूककर गुजरेगी. जिसमें यात्रियों और ट्रेन का जबलपुर से गोंदिया के मध्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा. इसके साथ ही कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज, ओवरब्रिज, भूमि अधिग्रहित किसानों को रेलवे में नौकरी का ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. जिसमें ब्रासंस और जिले के लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है.


Web Title : BRASSERS MAHAKAUSHAL LEVEL CONFERENCE AND TRAIN RECEPTION TODAY