बस स्टैंड शराब दुकान के सामने लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. 10 सितंबर की शाम बस स्टैंड शराब दुकान के सामने खड़े युवक से 15 सौ रूपये और मोबाईल लूटने वाले दो युवको को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका खुलासा आज थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े ने करते हुए पकड़ाये गये आरोपियों को प्रेस के सामने पेश किया.  

कोतवाली थाना प्रभारी मंशराम रोमड़े ने प्रेस को बताया कि 10 सितंबर को युवक मिथलेश सोनेकर बस स्टैंड स्थित शराब की दुकान के सामने खड़ा था. जहां आरोपी अफजान अली और पंकज उर्फ कोढ़ी पहुंचे. जिन्होंने मिथलेश से शराब पीने के लिए रूपयो की मांग की. जब मिथलेश ने रूपये देने से मना किया तो आरोपियों ने मिथलेश के साथ मारपीट कर उसके जेब में रखे 15 सौ रूपये और मोबाईल की लूट कर फरार हो गये. आरोपियों की मारपीट से घायल मिथलेश सोनेकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 294, 323, 506, 327, 34 के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच में लिया गया था. जिसकी विवेचना कर रही पुलिस ने आज 12 सितंबर को आरोपी रजा नगर वार्ड क्रमांक 10 निवासी 20 वर्षीय अफजान अली पिता महबूब अली और 23 वर्षीय पंकज उर्फ कोढ़ी पिता तुलसीदास खंडाईत को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से दोनो ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.


Web Title : BUS STAND ROBBED IN FRONT OF LIQUOR STORE, TWO ACCUSED ARRESTED