सादगी से मनाया गया श्री गुरूनानक देवजी के 551 वां प्रकाश पर्व, खनिज निगम अध्यक्ष श्री जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरूद्वारे में टेका मत्था

वारासिवनी. नगर के वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर स्थित गुरूनानक भवन में सिंधी पंचायत द्वारा गुरूनानक देव की 551 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय गुरूद्वारे में प्रकाशोत्सव गुरूनानक जयंती पर भजन कीर्तन का पाठ किया गया. जो दोपहर 2 बजे तक चलता रहा. तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया गया. गुरूनानक भवन में आयोजित गुरूनानक देवजी की जयंती पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरू ग्रंथ साहब का आर्षीवाद प्राप्त कर लंगर ग्रहण किया.  

 गुरूनानक जी 551 वें जयंती कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर महाप्रसाद ग्रहण किया. पूज्य सिंधी पंचायत सचिव राजेष परियानी ने बताया कि गुरूनानक देव की जयंती के अवसर पर गुरूवाणी सत्संग का आयोजन किया गया है. इस वर्ष कोरोना के कारण जयंती कार्यक्रम सादगी से मनाया गया. कथा कीर्तन एवं अरदास और दोपहर भोग साहब पश्चात लंगर प्रसाद का टिफिन के माध्यम से वितरण किया गया. श्री परियानी ने आगे बताया कि नानक जी कहते थे ईश्वर एक है, वह सभी जगह मौजूद है, इसलिए सभी के साथ प्रेमपूर्वक रहना चाहिए, धन को नेक तक ही सीमित रखना चाहिए. जयंती के अवसर पर आराध्य देव से नगर, क्षेत्र एवं स्वजातीय बंधुओं के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि बनाये रखने की कामना की.   

पूज्य सिंघी पंचायत के सचिव राजेष परियानी ने बताया कि गुरूनानक देव जी का 551 वां प्रकाश उत्सव पूरे विष्व में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत लख्खी रामचंदानी, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम दास अटलानी, सचिव राजेश परयानी सहित अन्य पदाधिकारी सहित स्वजातीय बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा.  

Web Title : CELEBRATED WITH SIMPLICITY, SHRI GURUNANAK DEVJIS 551ST PRAKASH PARV, MINERAL CORPORATION PRESIDENT SHRI JAISWAL AND OTHER PUBLIC REPRESENTATIVES, INCLUDING SHRI JAISWAL, VISITED GURUDWARA.