धार्मिक आयोजन को लेकर टकराव, एक पक्ष ने कलेक्टर से की अनुमति की मांग

बालाघाट. जिले के मॉयल नगरी हीरापुर के इमलीटेकरा में धार्मिक आयोजन को लेकर टकराव जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. हनुमान जयंती पर दशहरा पर्व की तरह हनुमान जी के स्वरूप को निकाले जाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने है. कलेक्टर के पास पहुंचे ईमलीटेकरा के ग्रामीणों का कहना है कि वह हनुमान जयंती पर मुकुट के साथ हनुमान स्वरूप को शोभायात्रा के साथ निकालना चाहते है लेकिन उन्हें दशहरा समिति मना कर रही है.  

युवा लालु की मानें तो हम दो बार एसडीएम कार्यालय परमिशन के लिए गए थे लेकिन कार्यक्रम आयोजन की परमिशन नहीं दी गई. जिसके कारण आज वह कलेक्टर साहब के पास अनुमति की मांग को लेकर पहुंचे है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि सनातनी ही सनातनी का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोनो के पहले से वह छोटे मुकुट के साथ हनुमान मंदिर से हनुमान स्वरूप को निकालते रहे है. जबकि हम लोगों से पूछकर दशहरा समिति ने ही 10-12 सालों से दशहरा पर हनुमान स्वरूप निकाल रही है, बावजूद अब उनका कहना है कि वह ग्राम के मंदिर से हनुमान जयंती पर हनुमान जी का स्वरूप ना निकालकर अन्यत्र मंदिर से निकाले. जिससे वह चाहते है कि प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर धार्मिक आयोजन करने की अनुमति प्रदान करें.  महिला लता ब्रम्हें की मानें तो हनुमान जयंती पर हनुमान स्वरूप निकालने के लिए दशहरा समिति मना कर रही है. उनका कहना है कि स्वरूप, एक ही पर्व पर निकलेगा. हम चाहते है कि दशहरा समिति हमारा सहयोग करें और हम लोगों के साथ यह कार्यक्रम करें.


Web Title : CLASHES OVER RELIGIOUS EVENT, ONE SIDE SEEKS PERMISSION FROM COLLECTOR