कांग्रेस के हाथ को मिला आरपीआई का साथ, देश का संविधान बचाने कांग्रेस को लाने की आवश्यकता-रामटेके

बालाघाट. विगत 4 दशको से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (खो. ) एवं बहुजन मोर्चा ने लोकसभा चुनाव मंे कांग्रेस को समर्थन दिया है, बालाघट में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं और इसकी विचारधारा से जुड़े लोगों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील हरिशचंद्र रामटेके ने कहा कि देश के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य 9 राज्यों में पार्टी का मजबूत जनाधार है. जिनके बलबूते पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में अपने कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार की परिस्थिति है, उससे देश का संविधान खतरे में है, जिसे यदि कोई बचा सकती है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है, इसलिए आरपीआई (खो. ) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.  

उन्होंने कहा कि जहां देश का संविधान खतरे में है, यदि संविधान बचेगा तो देश का लोकतंत्र सुरक्षित होगा और दलितो एवं पिछड़ो को दिया जाने वाला आरक्षण का अधिकार उन्हें मिलेगा. चूंकि आरक्षण कोई भीख नहीं बल्कि यह हमारा अधिकार है. श्री रामटेके ने कहा कि देश में दलितो और पिछड़ो में अत्याचार बढ़ा है, महिला, किसान और बेरोजगार परेशान है, जिसके लिए आरपीआई संघर्ष कर रही है, लेकिन राजनैतिक रूप से संविधान को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतो के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूत दल का होना जरूरी है और वर्तमान में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो दलितो, पिछड़ो के हक एवं अधिकार दिलाने तथा महिला, किसान एवं बेरोजगारों की समस्या का निराकरण कर सकती है. जिसके लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन किया है और वे स्वयं एवं  पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की समझाईश भी दे रहे है.  

आरपीआई (खो. ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति का आंकलन कर मतदाता अपना मतदान करें. ताकि आपका मतदान बेकार न जायें. उन्होंने कहा कि हम अपना मतदान करने के दौरान यह जरूर देखे कि यदि हम वोट दे रहे है तो वह बेकार न जायें और उसका फायदा भाजपा को न मिले. श्री रामटेके ने बताया कि वह विगत दो दिनों से बालाघाट में रहकर गांव-गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनमत जुटाने का काम कर रहे है.  

इससे पूर्व कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने कांग्रेस के हाथ को मिला आरपीआई का साथ

देश का संविधान बचाने कांग्रेस को लाने की आवश्यकता-रामटेके

बालाघाट. विगत 4 दशको से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (खो. ) एवं बहुजन मोर्चा ने लोकसभा चुनाव मंे कांग्रेस को समर्थन दिया है, बालाघट में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं और इसकी विचारधारा से जुड़े लोगों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील हरिशचंद्र रामटेके ने कहा कि देश के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य 9 राज्यों में पार्टी का मजबूत जनाधार है. जिनके बलबूते पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में अपने कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार की परिस्थिति है, उससे देश का संविधान खतरे में है, जिसे यदि कोई बचा सकती है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है, इसलिए आरपीआई (खो. ) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.  

उन्होंने कहा कि जहां देश का संविधान खतरे में है, यदि संविधान बचेगा तो देश का लोकतंत्र सुरक्षित होगा और दलितो एवं पिछड़ो को दिया जाने वाला आरक्षण का अधिकार उन्हें मिलेगा. चूंकि आरक्षण कोई भीख नहीं बल्कि यह हमारा अधिकार है. श्री रामटेके ने कहा कि देश में दलितो और पिछड़ो में अत्याचार बढ़ा है, महिला, किसान और बेरोजगार परेशान है, जिसके लिए आरपीआई संघर्ष कर रही है, लेकिन राजनैतिक रूप से संविधान को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतो के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूत दल का होना जरूरी है और वर्तमान में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो दलितो, पिछड़ो के हक एवं अधिकार दिलाने तथा महिला, किसान एवं बेरोजगारों की समस्या का निराकरण कर सकती है. जिसके लिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन किया है और वे स्वयं एवं  पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की समझाईश भी दे रहे है.  

आरपीआई (खो. ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति का आंकलन कर मतदाता अपना मतदान करें. ताकि आपका मतदान बेकार न जायें. उन्होंने कहा कि हम अपना मतदान करने के दौरान यह जरूर देखे कि यदि हम वोट दे रहे है तो वह बेकार न जायें और उसका फायदा भाजपा को न मिले. श्री रामटेके ने बताया कि वह विगत दो दिनों से बालाघाट में रहकर गांव-गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनमत जुटाने का काम कर रहे है. प्रेसवार्ता से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने आरपीआई (खो. ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए बताया कि वे बालाघाट लोकसभा के पार्टी प्रभारी के रूप में कांग्रेसियों से समन्वयक बनाकर कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने मंे अपना योगदान देंगें.

बालाघाट मंे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे आरपीआई (खो. ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके की आयोजित प्रेेसवार्ता में कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी मधु भगत, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजा सोनी, वरिष्ठ नेता उदयसिंह नगपुरे, उम्मेद लिल्हारे, युवा नेता पवन कावरे, अनूपसिंह बैस सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : CONGRESS HANDS WITH RPO, NEED TO BRING COUNTRYS CONSTITUTION TO SAVE CONGRESS RAMALATHAN