मांझी मछुआ समाज के युवा अध्यक्ष बने दीपक बर्वे

बालाघाट. मांझी मछुआ समाज में समाज के युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए 25 फरवरी गुरूवार को मोतीनगर स्थित उत्सव मैरिज लॉन मे मांझी मछुआ समाज के जिलाध्यक्ष मानक बर्वे की अध्यक्षता में समाज की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें संरक्षक श्याम साधक महाराज, गिरधारी मसराम, सचिव दिलीप नरखेड़े, कोषाध्यक्ष सतीश रहेकवार, मंगलप्रसाद रहेकवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवराम बर्वे सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

जिसमें सामाजिक विषयों को लेकर चर्चा के साथ ही समाज के युवा संगठन बनाये जाने पर निर्णय लिया गया. जिसके बाद समाज के जिलाध्यक्ष की सहमति से युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से गठित की गई युवा कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक बर्वे, उपाध्यक्ष रोहित बनवारी, आकाश मानकर, सचिव जीतु बर्वे, सहसचिव शिवा सोनवाने, कृष्णा बर्वे, कोषाध्यक्ष रोहित रहेकवार, कैलाश पंडेल और मीडिया प्रभारी राजा रहेकवार एवं मनीष पंडेल को बनाया गया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य में दिनेश भारद्वाज, प्रथम पंडेल, विक्की बरमैया, दिनेश बर्वे, कमलेश बर्वे, मुन्ना बर्वे, विनोद बर्वे, संतोष बर्वे, अजय गंगापारे, मुकुंद गंगापारे, राजकुमार अहिरकर, रोहित बर्वे, अनिल बर्वे, संतोष बर्वे, राजा बरमैया, राजेश बर्वे, देवेंद्र बर्वे, दिपक भोला बर्वे, बसंत छिंदकोपरे, सावन मेश्राम तथा अजनलाल छिंदकोपरे को शामिल किया गया है. इस दौरान युवा कार्यकारिणी ने संकल्प लिया कि वह समाज के युवाओं को एकजुट करने के साथ ही सामाजिक उत्थान में अपने पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करंेगे.


Web Title : DEEPAK BARVE BECOMES YOUNG PRESIDENT OF MANJHI FISHERMAN SOCIETY