घरवालों से परेशान होकर घर से भाग गये थे बालक.लालबर्रा पुलिस ने लापता दो नाबालिगों को किया दस्तयाब

लालबर्रा. पुलिस थाना लालबर्रा अंतर्गत ग्राम मोहगांव(धपेरा)के दो नाबालिग बालक 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे बिना बताये कहीं चले गये थे. परिजनों एवं पुलिस की कड़ी मशक्कत के चलते 25 फरवरी को शाम 5 बजे बल्लारपुर से लापता दो बालक दस्तयाब कर लिये गये हैं. जानकारी अनुसार मोहगांव धपेरा निवासी मुकेश लिल्हारे का 13 वर्षीय बेटा गौरव लिल्हारे और पतिराम बागडे का 7 वर्षीय बेटा कनक उर्फ बिट्टू बिना बताये 24 फरवरी को कहीं चले गये थे. जब शाम को परिजन घर पहुंचे तो उक्त दोनों नाबालिग बालक घर पर नहीं थे. जिसके बाद परिजनों द्वारा रिश्तेदारी एवं  आसपास पतासाजी की गई किन्तु कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों द्वारा लालबर्रा थाना को सूचना दी गई.

दो नाबालिगो की लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा लापता बालकों की पतासाजी शुरू की गई और उनके लोकेशन के अनुसार लापता नाबालिक बालकों को लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्हारपुर से गुरुवार की शाम 5 बजे दस्तयाब कर लिया गया. जिन्हें थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने परिजनों से परेशान होकर सायकिल से बिना बताये चले जाने की बात बताई. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि मोहगांव ध. के दो नाबालिग बालक 24 फरवरी को बिना बताये कहीं चले गए थे. परिजनों द्वारा थाने को सूचना दी गई और बताया गया कि सायकिल से निकले है. जिसके बाद लालबर्रा  पुलिस द्वारा लापता हुए बालकों की पतासाजी शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि उक्त बालक कुछ स्थानों पर गुपचुप खाते हुए दिखे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज करते हुए उनकी लोकेशन को ट्रेस किया और अंततः पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद लापता दोनो ही बालकों को बल्लारपुर से दस्तयाब कर लिया गया. जिन्हें परिजनों को सौंप दिया है. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर, उप निरीक्षक विजय सिंह बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : THE FAMILY MEMBERS WERE HARASSED AND FLED FROM THE HOUSE.