भरवेली मॉयल से 5 सौ मीटर दूर जंगल में लावारिश पड़ा 150 बोरी मैंगनीज और जीआई तार जप्त

बालाघाट. मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार धर्मेंद्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त के मार्गदर्शन में शिशुपाल गणवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक, अंकित ठाकरे एवं शंभू यादव द्वारा मॉयल लिमिटेड भरवेली की जांच के दौरान मॉयल सीमा से लगभग 500 मीटर के दायरे के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बोरी तथा काफी मात्रा में ढेर बनाकर मैंगनीज अवैध रूप से छिपा कर रखा हुआ पाया गया. मॉयल सीमा से लगे बीट पायली के कक्ष क्रमांक-666 में विभिन्न स्थानों पर जी. आई. तार झाड़ियों के बीच में पड़ा हुआ पाया गया. जो मॉयल सीमा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. इस तार से अवैध शिकार होने की संभावना प्रतीत होती है. उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा प्राप्त मैंगनीज एवं तार की जप्ती की कार्यवाही कर परीक्षेत्र सहायक गांगुलपारा को सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई है.

Web Title : 150 SACKS OF MANGANESE AND GI WIRE IN THE FOREST 500 METRES AWAY FROM BHARVELI MOIL