अंग्रेजी माध्यम की 11 वीं एवं 12 वीं की कक्षायें खोलने की मांग

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय स्कूल में पहली से लेकर 10 वीं तक की अंग्रेजी माध्यम की कक्षायें खोली गई है. जिसका संचालन अलग-अलग स्कूल में किया जा रहा है, जहां डाईट में कक्षा एक से पांचवी तक की प्राथमिक कक्षायें संचालित हो रही है, वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 6 वीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, विगत वर्ष पालक शिक्षक संघ के आंदोलन के बाद सत्र 2018-19 में शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती में कक्षा 9 से लेकर 10 वीं तक की हाईस्कूल की कक्षायें संचालित की जा रही है. जिसके बाद अब समय से पूर्व पालक शिक्षक संघ ने अंग्रेजी माध्यम में शासकीय स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस सत्र से कक्षा 11 वीं एवं बारहवीं के सभी समूह की अंग्रेजी माध्यम की कक्षायें खोले जाने की मांग की है.

आज इस आशय का मांगपत्र अजमत खान, यशवंतसिंह चौहान, नंदकिशोर कटरे, लक्ष्मण क्षत्रिय सहित अन्य पालकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के एडीएम शिवगोविंद मरकाम को ज्ञापन सौंपा. अभिभावकों ने कहा है कि नियमानुसार अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों से इनका अध्ययन होना चाहिये किन्तु प्रशासन अतिथि शिक्षकों के माध्यम से इसकी व्यवस्था बना सकता है, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार छात्र, छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अंग्रेजी माध्यम की कक्षायें संचालित करने के लिए स्थल चयन और प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने की मांग शासन से की है. अभिभावकों का कहना है कि विगत सत्र की तरह इस वर्ष भी कक्षायें प्रारंभ करने में देरी के कारण बच्चे, निजी स्कूलो में दाखिला न ले, इससे पूर्व ही इसके आदेश सरकार जारी करें, ताकि शासकीय स्कूल में गरीब परिवारों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें.


Web Title : DEMAND FOR OPENING OF CLASSES 11TH AND 12TH OF ENGLISH MEDIUM