क्षेत्र का विकास एवं जनता की समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता-प्रदीप, खैरी एवं फोगलटोला की मण्डई में पहुंचे विधायक जायसवाल

वारासिवनी. खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी एवं खुरर्सीपार के फोगलटोला में मंडई के अवसर पर आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के खनिज विकास निगम अध्यक्ष केबिनेट दर्जा प्रदीप जायसवाल ने ग्रामीणजनों से भेंट कर उनकी समस्याऐं जानी. जहां ग्रामीणजनों ने श्री जायसवाल का आत्‍मीय स्‍वागत किया. इस दौरान वरिष्‍ठ नेता फेकनलाल डोहरे, डिलेन्‍द्र पघरे, रामप्रसाद तितरमारे, मन्‍नू रामटेके, रंजीत सिंह लिल्‍हारे, गन्‍नु माहुले, पुरन, राजकुमार बहेटवार, दिलीप जोशी, संतोष आडे, राजकुमार तितरमारे, अरूण माहुले, राधेश्‍याम बारेवार, ईश्‍वरदयाल ठाकरे, चमरू ठाकरे, शोभेलाल लिल्‍हारे, राधेश्याम लिल्‍हारे, परमेश्‍वर पुरी, मोनू लिमजे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.

ग्रामीणों ने विधायक श्री जायसवाल के समक्ष रखी अनेक मांगे

मंडई में खैरी के ग्रामीणों ने खैरी से ढीमरटोला जर्जर मार्ग का निर्माण कार्य करवाए जाने एवं सोसायटी मे बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करवाए जाने की मांग रखी. जबकि फोगलटोला के ग्रामीणों ने विधायक श्री जायसवाल सें फोगलटोला से पिंडकेपार जर्जर मार्ग, चुटिया एवं गुनई के बीच स्‍टाप डेम बनाने तथा ग्राम में पाले लगाने तथा फोगलटोला मे जनसंख्‍या अधिक होने से अलग पंचायत बनाने की मांग रखी. जिस पर विधायक प्रदीप जायसवाल नें ग्रामीणों की मांगों को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्‍त मांगो के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

क्षेत्र का विकास ग्रामीणों के मांग के अनुरूप ही होगा-प्रदीप जायसवाल

विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीणों की मांग अनुसार खैरलांजी से खैरी रोड का लगभग साढे़ पांच करोड रूपये की लागत से सडक निर्माण का कार्य जल्‍द प्रांरभ होंगा. चूंकि कोरोना और बाढ़ की वजह से कार्य प्रारंभ होने मंे थोडा समय लग रहा है, लेकिन जल्‍द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद ग्रामीणों को राहत पहंुचाने का कार्य किया जाएगा. ढीमरटोला से फोगलटोला मार्ग एवं सोसायटी में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य यह दोनो ही विकास कार्य नए साल 2021 मे पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा. नवेगांव से घोटी तक जैसा निर्माण कार्य की तरह वैसा ही निर्माण कार्य खैरलांजी से खैरी एवं जितनी भी मार्गो को स्‍वीकृती मिली है और जिनके निर्माण कार्य होना है उनका वैसा ही निर्माण कार्य करवाया जायेगा. क्षेत्र का विकास ग्रामीणजनों की मांग के अनुरूप ही हर हाल मे होगा.

फोगलटोला मंे आयोजित कार्यक्रम मे षामिल हुए खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री जायसवाल

फोगलटोला में मण्डई के अवसर पर आयोजित आर्केस्‍टा में पहुंचे विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हूए कहा कि मंडई के अवसर पर सभी एक दूसरे से मिल पाते है, मंडई एक ऐसा क्ष्‍ाण होता है जिसके बहाने सें एक दुसरे से मिलना होता है और एक दूसरे के मिलान और बातों से आत्‍मविश्‍वास भी बढ़़ता है, जिससे एक दूसरे का उत्‍साह भी बढता है. श्री जायसवाल ने कहा कि बहुत से कार्य क्षेत्र में होने थे लेकिन सरकार का गिर जाना, कोरोना जैसी महामारी एवं बाढ़ आदि समस्‍याओं से जुझने के बाद भी 2021 मंे विकास की गति तेज होगी. सिविल अस्‍पताल खैरलांजी मंे भी ग्रामीणों की मांग पर शव वाहन उपलब्‍ध करवाया गया है, 

वही वरिष्‍ठ नेता फेकनलाल डोहरे ने अपने संबोधन मे कहा कि कोरोना काल की वजह से आर्थिक स्थ्‍िातियां डगमगा गई है लेकिन सरकार एवं निगम अध्‍यक्ष श्री जायसवाल के प्रयास से विकास कार्यो को खैरी तक पहुंचाया जाये.


Web Title : DEVELOPMENT OF THE REGION AND ADDRESSING THE PROBLEMS OF THE PEOPLE MY PRIORITY PRADEEP, KHORI AND FOGALTOLA IN THE MARKET, MLA JAISWAL