स्कूली बच्चो को बैग और बैगा परिवारो को वितरित किया कंबल, फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त राहत सामाग्री पाकर खिल उठे बैगाओ के चेहरे

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन बोरी (लालबर्रा) की टीम जिले के आंदिवासी अंचलो में लगातार सफर कर रही है साथ ही वंहा निवास कर रही बैगा आदिवासीयों की जरूरतो की पूर्ति भी कर रही है. इसी तारत्म्य में 18 नवंबर दिन बुधवार को फाउन्डेशन की टीम बैहर तहसील के बैगा बाहुल्य गांव नव्ही ग्राम पंचायत के चुकाटोला गांव पहुंची. जहां बैगा समुदाय के लोगो ने अपनी सामाजिक परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का मांदर की थाप पर नृत्य, तिलक लगाकर व पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद फांउन्डेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अहमद अंसारी (पत्रकार), माही चौहान, राहुल टेंभरे, पवन रंगारे के द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी, पूर्व सरपंच कुंवरसिंह धुर्वे, तातूसिंह धुर्वे, मुन्नीबाई धुर्वे, सचिव मोहन पुरी गोस्वामी की उपस्थिति में ग्राम भरेवाटोला, चुकाटोला, लिमोटी आदि गांव से आये बैगा पुरूष व महिलाओं को 100 नग कंबल एवं स्कूली बच्चो को 40 नग बैग एवं युवाओ को टेकृक शूट एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ रमेश सेवलानी के द्वारा दिये गये मॉस्क एवं प्रतिरोधक क्षमता बढाने की गिलोय घनवटी का भी वितरण किया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में ठंड के बढते असर को देखते हुए समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी के द्वारा बैगा आदिवासी युवा, महिला व पुरूषो को गर्म स्वेटर और बच्चो को बिस्कुट का भी वितरण किया गया.

ग्राम पचांयत के द्वारा आयोजित इस शिविर में सहयोगी रफी असांरी के द्वारा फांउन्डेशन के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि बोरी निवासी एवं उत्तरप्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ मुकेश कुमार मेश्राम के प्रयासो से फांउन्डेशन कोविड-19 के दौरान 2 दर्जन से अधिक पहुंच विहिन गांवो में पहुंचकर जरूरतमंदो को रसद सामाग्री का वितरण कर चुकी है. लेकिन वर्तमान में ठंड के मौसम को देखते हुए मुकेश कुमार मेश्राम के निर्देशन में फांउन्डेशन ने बैगा परिवारो को गर्म कपडे, कंबल और अन्य जरूरत की सामाग्री का वितरण करने का जिम्मा उठाया है, जंहा वितरण करने का यह सिलसिला अनवरत जारी है. इसके पूर्व  ग्राम जगला, गढी के घुईटोला एवं बोरी लालबर्रा में भी कंबल सहित अन्य राहत सामाग्री का वितरण किया जा चुका है. वही आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में आंगनवाडी कार्यकर्ता लक्ष्मी परते, रामप्यारी धुर्वे, सुवेतीन धुर्वे, राजकुमार परते, सुरेंद्र परते, शिक्षक अरविंद मेश्राम, दयनसिंह कुर्राम सहित स्थानीय युवाओ का विशेष सहयोग रहा.


Web Title : BAGS AND BLANKETS DISTRIBUTED TO BAIGA FAMILIES TO SCHOOL CHILDREN, FACES OF BAGAO BLOOMING WITH RELIEF MATERIAL PROVIDED BY THE FOUNDATION