डिप्लोमा इंजीनियर्स एशो. ने दी अध्यक्ष दिवंगत विजय रावतकर को भावभीनी श्रद्धांजलि

बालाघाट. कोरोना बीमारी से पीड़ित इंजी. विजय रावतकर का गत 18 नवंबर की शाम नागपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. एक जिंदादिल, मृदुभाषी, मिलनसार और सरल व्यक्तित्व के धनी दिवंगर इंजी विजय रावतकर के निधन से पूरा संगठन स्तब्ध था. जिनके निधन से डिप्लोमा इंजी. एशो. को अपूर्णीय क्षति हुई है. गत दिवस दिवंगत इंजीनियर विजय रावत के निधन पर उनके निज निवास लुंबिनी नगर में शोक सभा आयोजन के बाद आज 22 नवंबर रविवार को यांत्रिकी भवन में डिप्लोमा इंजीनियर्स एशो. ने उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंलि दी.

इस दौरान संघ के प्रांताध्यक्ष इंजी. सूरजसिंह कुशवाह, नर्मदा घाटी अध्यक्ष इंजी. पी. के. जैन, जबलपुर अध्यक्ष इंजी. योगेश उपाध्याय, महामंत्री इंजी. डी. एस. दौनेरिया और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतपुड़ा एस. एल. शर्मा सहित जिले भर से पहुंचे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की.  

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतपुड़ा श्री शर्मा ने कहा कि एशोसिएशन जिलाध्यक्ष दिवंगत विजय रावतकर का इस तरह से हमें छोड़कर चले जाना, किसी बड़े आघात से कम नहीं है. जिनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. वह न केवल संगठन के अध्यक्ष थे अपितु वह एक कुशल नेतृत्वकर्ता और एक अच्छे समन्वयक भी थे. जिनके नेतृत्व में एशोसिएशन ने कई संघर्ष की गाथा को परिणाम तक पहुंचाया है. आज उनके चले जाने से पूरे जिले के डिप्लोमा इंजीनियर्स दुःखी और आहत है. जो जन्मा है, उसे जाना है लेकिन इस तरह से किसी अपने का चले जाना, मन को भारी करता है. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके बताये गये रास्तो पर चलकर हम उन्हें श्रद्वाजंलि देंगे.

इस दौरान पॉलीटेक्निक प्राचार्य श्री सोनबे, पूर्व प्राचार्य अनिल सिंघई, एम. जे. आर. खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. गजेन्द्र कठाने, सचिव वेंकटेश कौशिक, कोषाध्यक्ष अर्जुन सनोडिया सहित एशोसिएशन साथियों ने उन्हें अपनी श्रद्वाजंलि दी.


Web Title : DIPLOMA ENGINEERS ASHO. PAYS GLOWING TRIBUTES TO PRESIDENTS LATE VIJAY RAWATKAR