गोवारी समाज का युवक, युवती परिचय सम्मेलन और श्रद्वाजंलि कार्यक्रम 22 को

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला गोवारी समाज के तत्वाधान में सामाजिक विवाह योग्य युवक, युवती परिचय सम्मेलन और नागपुर में समाज की लड़ाई में शहीद हुए सामाजिक लोगों को श्रद्वाजंलि कार्यक्रम आगामी 22 नवंबर को मुख्यालय के कमला नेहरू हॉल में आयोजित किया गया है. नगर अध्यक्ष सुनील भातपीरे और सहसचिव जितेन्द्र सोनवाने ने जारी प्रेस में बताया कि जिला गोवारी समाज द्वारा समाज का बहुउद्देशीय सम्मेलन एवं चिंतन प्रहार में धर्म के प्रति समाज की आस्था एवं जागृति लाने के साथ ही समाज के सर्वांगीण विकास के आधार एवं अधिकारों पर विचन मंथन करने समाज का युवक, युवती परिचय सम्मेलन और समाज के शहीदों को श्रद्वाजंलि कार्यक्रम आगामी 22 नवंबर को आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम सेवानिवृत्त तहसीलदार एम. नेवारे के मुख्य आतिथ्य, जिला गोवारी समाज जिलाध्यक्ष कमलकिशोर राऊत की अध्यक्षता और विशिष्ट लालबर्रा जनपद सदस्य शर्मिला राधेलाल बोरकर, कटंगी जनपद सदस्य संगीता टेकचंद शेंद्रे, लोहारा सरपंच एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फूलचंद सहारे, संगठन संरक्षक कैलाश नेवारे, बंजारी ट्रस्ट समिति संयोजक शंकरलाल कारसर्पे, संरक्षक एम. आर. मानकर, राधेश्याम ठाकरे, प्रांतीय पूर्व उपाध्यक्ष आत्माराम शेंद्रे, रिटायर्ड वनपाल हरिचंद्र नेवारे, सिवनी गोवारी समाज जिलाध्यक्ष भागचंद सोनवाने, सचिव फूलचंद सोनवाने, अधिवक्ता शिशुपाल ओगारे, सिवनी संगठन उपाध्यक्ष गिरधारीलाल भोयर, बरघाट ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद आमाडारे, पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच सुखराम राऊत, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक जियालाल सोनवाने के विशिष्ट आतिथ्य मेें आयोजित किया गया हैं.  

जिला गोवारी समाज संगठन पदाधिकारीद्वय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हस्ते समाज के 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा सामाजिक तीर्थयात्रा भी 23 नवंबर को बालाघाट से तीर्थ स्थल के लिए रवाना होगी. जिला गोवारी समाज द्वारा आयोजित युवक, युवती परिचय सम्मेलन एवं श्रद्वाजंलि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील संगठन पदाधिकारियों ने की है.


Web Title : THE YOUTH OF GOWARI SAMAJ, THE MAIDEN INTRODUCTION CONFERENCE AND THE SHREDWAJALI PROGRAMME ON 22