उद्घाटी में यात्री बस और वन विभाग के वाहन के बीच सीधी भिड़ंत, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री और चालक, परिचालक

बालाघाट. बैहर मार्ग पर उद्घाटी मोड़ में यात्री बस और वनविभाग के वाहन के बीच हुई सीधी भिड़ंत के बाद हड़कंप मच गया है. घटना गत शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है. मिली जानकारी अनुसार बैहर से बालाघाट की ओर आ रही एक यात्री बस, बालाघाट से बैहर की ओर जा रहे वन विभाग के उड़ान दस्ते वाहन से भिड़ गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे में वन विभाग के वाहन चालक को मामूली चोटें आई है वहीं वन विभाग के वाहन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर एक निजी कंपनी की बस बैहर से सवारी लेकर बालाघाट की ओर आ रही थी. वहीं वन विभाग का उड़नदस्ता वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 1045  बालाघाट से बैहर की ओर जा रहा था. उद्घाटी के पास गोलाई पर वन विभाग के वाहन चालक के सामने अचानक एक वाहन आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में बैहर मार्ग से आ रही बस और वन मंडल के वाहन के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें वन विभाग के वाहन चालक को मामूली चोटें आई है. वहीं बस में सवार चालक परिचालक और उसमें बैठे यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताये गये है.


Web Title : DIRECT COLLISION BETWEEN PASSENGER BUS AND FOREST DEPARTMENT VEHICLE IN UDGHATI, MAJOR ACCIDENT, CHILD SURVIVORS AND DRIVER, DRIVER