ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में गौरव पारधी द्वारा विजेताओं, उपविजेताओं को किया गया पुरूस्कारों का वितरण

वारासिवनी. क्षेत्र के ग्राम बिटली में मोंटेक्स बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 21 नवंबर से प्रारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 29 नवंबर को किया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों मेहंदीवाडा, झालीवाडा, रामपायली, वारासिवनी, बालाघाट, कंटगटोला, सालेटेका, घुबडगोंदी, एवं अन्य ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसका फायनल मैच प्रतियोगिता के समापन पर बिठली एवं पांढरवानी के मध्य खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बिठली की टीम ने 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 70 रन बनाये. जबकि रनों का पीछा करने उतरी पाढरवानी की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट लक्ष्य को भेद नहीं सकी. जिससे बिठली टीम विजेता घोषित की गई. जिसके चलते बिठली टीम को प्रथम पुरस्कार 9001 रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार पांढरवानी  टीम को 4001 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया.   कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा गौरव सिंह पारधी के सहयोग से विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम में बतौर अतिथि भोजेद्र चौधरी, नीरज बिसेन, सुरेश पटले, हुकुमचंद बिसेन, भरतलाल भगत, रतिराम बनकर, घनश्याम राऊत, तुलसीराम राऊत, नारायण पटले सहित टूर्नामेंट आयोजन समिति सदस्य देवेंद्र भगत, अंकित बिसेन, संजय बिसेन, संजय पटले, प्रतिक पटले, निकेश आड़े, शुभम पटले, दिनेश राऊत, विश्वास निकोसे, प्रतीक बिसेन, एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.

अंसेरा में टेनिस बाल प्रतियोगिता की विजेता बनी मेंहदीवाड़ा

वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर अंसेरा में जय बजरंग क्रिकेट क्लब खड़कपुर के तत्वधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया उमरी, वारासिवनी, लालपुर,  पांजरा, बासी, भजियादड, दुधारा डोरली, मेहंदीवाडा, गोंडीटोला, गटापायली, उमरवाड़ा, चिखला, बहाकल, गजपुर एवं अन्य ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसका समापन एवं फायनल मैच 29 नवंबर मेहंदीवाडा एवं खड़कपुर की टीम के मध्य खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए मेहंदीवाडा की टीम ने 10 ओवरों 6 विकेट खोकर 83 रन बनाये. प्रतिद्वंदी टीम के रनों का पीछा करने उतरी खड़कपुर की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी. इस तरह इस प्रतियोगिता की विजेता टीम मेहंदीवाडा रही.  

समापन पर विजेता मेंहदीवाड़ा को प्रथम पुरस्कार 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार खड़कपुर की टीम को 4000 रूपये नगद राशि पुरस्कार स्वरूप अतिथियों के हस्ते प्रदान की गई. कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा गौरव सिंह पारधी द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि संजय पारधी जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष, संतोष ठाकरे, चितरंजन डहरवाल सहित टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य गजेंद्र सेलोकर, अतुल हनवत, रोहित बिसेन, अंशुल डहरवाल, जितेंद्र सेलोकर, पंकज हनुमत, अश्वजीत भोयर, दुर्गेश सेलोकर, शिव डहरवाल, पवन ठवकर, संदीप भोयर एवं समस्त समिति के सदस्य क्रिकेट प्रेमी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे.


Web Title : DISTRIBUTION OF AWARDS TO WINNERS, RUNNERS BY GAURAV PARDHI IN THE COMPETITION HELD IN RURAL AREAS