जिला राईस मिल एशोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर टेस्ट मिलिंग करवाने की मांग

बालाघाट. जिले में अमानक चांवल का मामला उजागर होने के बाद शासन के प्रमुख सचिव खाद्य द्वारा टेस्ट मिलिंग करवाकर 15 दिनो में विभाग को जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये थे लेकिन जिले में आज तक टेस्ट मिलिंग नहीं हो सकी है, जिससे नाराज जिला राईस मिल एशोसिएशन ने प्रमुख सचिव खाद्य, मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर टेस्ट मिलिंग करवाये जाने की मांग के साथ ही टेस्ट मिलिंग करवाने गठित समिति का स्वागत करते हुए टेस्ट मिलिंग की निष्पक्षता के लिए समिति में मिलर्स और मीडिया प्रतिनिधियों को शामिल करने की वकालत की है.

जिला राईस मिल एशोसिएशन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मोनु भगत के नेतृत्व में मिलर्स ने 21 सितंबर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि आदेश के बावजूद आज दिनांक तक टेस्ट मिलिंग नहीं की गई. जिसे शीघ्रता से करवाया जायें. साथ ही उन्होंने टेस्ट मिलिंग की पारदर्शिता के लिए मिलर्स और मीडिया प्रतिनिधियों को भी शामिल किये जाने की बात कही. मिलर्स ने कहा कि जब धान उपार्जन के समय एजेंसी द्वारा एफएक्यु क्वालिटी का धान खरीदी में नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो यह कैसे संभव है कि उससे मानक स्तर का चांवल प्राप्त किया जा सकता है, जिसे प्रशासन स्पष्ट करें, जिससे मिलर्स को परेशानियों का सामना न करना पड़े. मिलर्स ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि वर्तमान में जिले के जिन मिलरों के लाट बी. आर. एल. हुए है, इनकी रिपोर्ट किस स्पेशिफिकेशन में रिजेक्ट किये गये है, जिसकी रिपोर्ट आजा तक तक मिलर के पास नहीं है, उस पर स्थिति साफ की जायें, ताकि मिलर को पता चल सकें. उन्होंने चावल को अमानक बताये जाने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि धान की गुणवत्ता की कमी के कारण चांवल की गुणवत्ता में कमी आई है, परंतु चांवल मानव उपयोगी है एवं वितरण योग्य है, जो चावल को देखने से पता चलता है. मध्यप्रदेश शासन से ऑर्डर हो चुके वर्ष 2018-19 की प्रोत्साहन राशि एवं वर्ष 2019-20 की कस्टम मिलिंग की राशि के साथ ही बारदाना यूजर चार्ज की शेष राशि तत्काल मिलर्स को दी जायें, जिसके अप्राप्त होने के कारण कोरोना काल में मिलर्स के समक्ष यह चिंतनीय हो गया है कि अर्थ के अभाव में कैसे मिल का संचालन करें. मिलर्स ने मांग की है कि टेस्ट मिलिंग होने तक एफएक्यु मापदंड की बाध्यता शिथिल करते हुए प्रथम दृष्टया खाने योग्य उपयोगी चांवल को मिलर्स से जमा करें, मिलर्स शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर जन कल्याणकारी योजना को सफल बनाने के लिए सहयोगात्मक भावना के साथ कार्य करने प्रतिबद्ध है.  


Web Title : DISTRICT RICE MILL ASSOCIATION SUBMITS MEMORANDUM SEEKING TEST MILLING