डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने लिया कोरोना संक्रमित मरीजों का गंभीरता एवं जिम्मेदारी से ईलाज करने का संकल्प

बालाघाट. आज 03 अप्रैल को शहीद भगतसिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में वहां पर कार्यरत समस्त डॉक्टर्स, नर्सेस एवं समस्त कर्मचारियों के द्वारा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. इसमें डॉ. निलय जैन ने सबको शपथ दिलाई गई कि हम सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी, ईमानदारी एवं तल्लीनता से ईलाज करेंगे एवं इस प्रयास में किसी की जान भी जाती है, तो भी वे अपने कदम पीछे नही हटायेंगे. डॉ. निलय जैन ने देश के समस्त लोगों से अपील की कि हम सब अपना घर परिवार छोडकर आप सब लोगों का जीवन बचाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में आप सब लोग अपने परिवार के साथ घरों में रहकर हमारी इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें.

स्वास्थ्य कर्मियों को हाइड्रोक्लोरोक्विन दवा लेने की सलाह

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये हाइड्रोक्लोरोक्विन दवा लेने की सलाह दी है. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये इसे उपयोगी पाया गया है. आईसीएमआर द्वारा कोरोना के प्रभावित अथवा संभावित व्यक्तियों की चिकित्सालयों में देखभाल करने वाले सभी लक्षणविहीन स्वास्थ्य कर्मियों को यह दवा लेने की अनुशंसा की गई है. चिकित्सालयों में कोविड-19 के उपचार और देखभाल में लगे डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ को चिकित्सकीय परामर्श के बाद यह दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं.


Web Title : DOCTORS AND STAFF RESOLVE TO TREAT CORONA INFECTED PATIENTS WITH SERIOUSNESS AND RESPONSIBILITY