छापामार कार्यवाही में चार प्रतिष्ठानों पर एफआईआर दर्ज, 08 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त

बालाघाट. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में खाद सुरक्षा प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड स्थित करण बार, गर्रा नाका स्थित आनंद लहरी होटल, तुलसी पान एवं शिवम साईं जलपान पर कार्यवाही करते हुए घोर अस्वच्छता की स्थिति पाने पर चारों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध एफआईआरदर्ज की गई. साथ ही 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये गये.

संपूर्ण कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार डोंगरे, शरद चंद्र साहू, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नगर निरीक्षक बालाघाट श्री रोमडे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री यादव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार एवं नगरपालिका का अमला मौके पर उपस्थित था.


Web Title : FIR LODGED AGAINST FOUR ESTABLISHMENTS IN GUERRILLA PROCEEDINGS, 08 DOMESTIC GAS CYLINDERS RECOVERED